गंगापार, अगस्त 29 -- टोंस नदी पर बने पुल के पास बने गड्ढे को लगभग एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पटवाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। मेजा, कोरांव व बारा तहसील को जोडने वाले पालपट्टी व खौरिया गांव के बीच टोंस नदी पर बने पुल के पास इतना बड़ा गड्ढा बन गया है कि किसी भी समय कोई बडो दुर्घटना घटित हो सकती है। एक पखवाड़े का समय बीत रहा है फिर भी संबंधित विभाग लापरवाह बना हुआ है।क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि, यदि समय रहते पुल के पास बने गड्ढे को ठीक नहीं कराया गया तो किसी न किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो जाएगी साथ ही क्षेत्रीय लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाएगा। दुर्घटना से बचाव के लिए ग्रामीणों ने गड्ढे को कटीले बबूल के जार से ढक रखा है जिससे दूर दराज से आने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को खतरे की जानकारी हो जाय और वह पुल से उतरते समय सावधानी...