महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के टेढ़ी टोला गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर जिगनिअहवा घाट व मलाव नदी पर पुल निर्माण की मांग की। कहा कि तीन नदियों सें घिरे गांव में अभी तक कच्ची चकमार्ग पर चलने को लोग मजबूर हैं। बारिश के समय चारो तरफ पानी घिरने सें लोगो को स्वाथ्य व शिक्षा सें लोग वंचित होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से गांव के 13 टोला के आवादी आठ हजार के करीब है। यह पूरी तरह से पानी से घिर जाता है। इस स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है। ग्रामीण भोला, अनिल, मुन्ना, राजेश, बबलू, विष्णु, अमरजीत यादव ने बताया कि उनका गांव तीन ओर से नदियों से घिरा हुआ है। लेकिन अब तक कोई पक्का पुल या रास्ता नहीं बन ...