रांची, जून 1 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के नौढ़ी पंचायत स्थित कुजियम्बा गांव के लोगों को श्मशान घाट पहुंचने के लिए कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है। गांव से होकर गुजरने वाला नदी पथ हर बारिश में नाली में तब्दील हो जाता है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होने वालों को गंभीर परेशानी होती है। ग्रामीणों के अनुसार, इस नदी पथ से श्मशान घाट जाने के अलावा मवेशी चराने, खेतीबारी, और दशकर्म जैसे जरूरी कार्यों के लिए भी आना-जाना होता है। वे कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों में सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। ग्रामीणों की पीड़ा और उपेक्षा की यह ...