विकासनगर, अप्रैल 22 -- मंगलवार को विकासनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा-करवट व गंदगी न फैलाने को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मुनादी कराकर चेतावनी दी कि अगर कोई भी नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा करकट व गंदगी फैलाते हुए पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल मे योजित जनहित याचिका के अनुपालन में एसएसपी सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्गत नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा करकट व गन्दगी न फैलाने के संबंध में जनजागरूक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत नदी, नालों एवं जलस्रोतों के पास निवासरत एवं विभिन्न गांवों एवं स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से तथा जगह-जगह पर लोगों की गोष्ठी ...