रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर संवाददाता पर्वतीय क्षेत्रों सहित जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी व नगर आयुक्त अपने क्षेत्रों में बहने वाले नदी-नालों की नियमित निगरानी करें। यदि कहीं जल प्रवाह अवरुद्ध हो तो तत्काल उसे हटवाया जाए। डीएम भदौरिया ने कहा कि युवा मंगल दल, आपदा मित्रों व स्वयंसेवी संस्थाओं को भी सतर्क रखा जाए और आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ जेसीबी आदि को तत्काल कार्रवाई को तैयार रखा जाए। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने फोन चालू रखें और मुख्यालय में ही मौज...