भभुआ, जुलाई 8 -- कैमूर की 27.80 किमी. लंबी सोन नहर से 3521 हेक्टेयर भूमि होती है सिंचित, लाइनिंग कराने से नहीं होगा पानी का रिसाव जल संसाधन विभाग ने अभी तक इस कार्य के लिए नहीं बनाया है प्लान क्षमता से ज्यादा पानी आने पर दुर्गावती नदी में गिराता है जल संसाधन विभाग 36 हजार हेक्टेयर भूमि की सोन नहर से होती है सिंचाई 32 हजार हेक्टेयर की दुर्गावती जलाशय से होती है सिंचाई कैमूर जिला में स्थित नहर एवं वितरणी पर एक नजर नहर एवं वितरणी लंबाई सिंचाई हेक्टेयर में सोन उच्चस्तरीय नहर 27.80 3521 अलीपुर वितरणी 07.62 3543 करौंदा वितरणी 13.17 4107 कर्मा वितरणी 17.03 6157 कसेर वितरणी 24.00 2933 बेतरी वितरणी 22.00 1650 कोहिरा लिए नहर 07.00 0418 कोहिरा मुख्य नहर 13.47 2015 कोहिरा बायीं नहर 10.18 1905 कोहिरा दायीं नहर 03.96 1827 सुअरा बायीं नहर 16.40 2317 सुअ...