कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोडरमा के तत्वावधान में जिला न्याय सदन स्थित सभागार में मंगलवार को जल भंडार, नदी और तालाब आदि पर अतिक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने की। जल निकायों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की स्थिति का अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सचिव गौतम कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोडरमा जिले के तालाब और डैम का लोकेशन आधारित समेकित प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत किया जाए और जल स्रोतों को किसी भी परिस्थितियों में अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने क्षेत्रफल के अनुसार जल भंडार, तालाब, नदी और डैम को अतिक्रमण मुक...