बोकारो, अगस्त 19 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के गरगा नदी, महतोबांध, सोलागिडीह तालाब सहित अन्य तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अब निगम की ओर से सख्ती होगी। मामलें पर निगम प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दिया गया है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि गरगा नदी, महतोबांध सोलागिडीह तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर स्पेशल अभियान चलेगा। हालांकि स्थानीय लगातार तालाब सहित अन्य जल श्रोतो को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक केवल होते जांच को लेकर स्थानीय में काफी आक्रोश है। इस बाबत शिवपूरी कॉलोनी निवासी कौशल किशोर ने बताया कि इस ओर निगम और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से अभियान चलाने की जरूरत है। फर्जी कागजात सहित अंचल, निगम की ढूलमूल नीति और कार्यशैली के कारण अब...