लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। छठ महापर्व के अवसर पर लोहरदगा शहर के विभिन्न घाटों और तालाबों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाता है। सफाई की जाती है। कहीं न कहीं छठ महापर्व हमें यह सिखाने का प्रयास करता है कि हमे सिर्फ विशेष अवसरों पर ही नहीं प्रकृति और पर्यावरण की सदा ही हिफाजत और सफाई करने की आवश्यकता है। पर्व के अवसर पर प्रशासनिक स्तर से लेकर समाजसेवी संस्थाओं और आम लोग भी नदी-तालाब की सफाई में जुट जाते हैं। ऐसी गंदगी कभी न हो यदि हम सफाई के प्रति यदि सदा सचेत रहें। यह सवाल अब गंभीरता से उठ रहा है, क्या सफाई सिर्फ त्योहारों तक सीमित रहनी चाहिए? पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि नदी और तालाबों की गंदगी केवल त्योहारों में साफ करना पर्याप्त नहीं होगा। अगर हर नागरिक अपने स्तर पर जिम्मेदारी ले, तो प्राकृतिक जलस्रोतों का सौंदर्य ...