कानपुर, नवम्बर 4 -- आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर भीड़-भाड़, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था को लेकर डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंन निर्देशित किया कि कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर जनपद के समस्त स्नान घाटों एवं मेला स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। बैठक के दौरान डीएम कपिल सिंह ने कहाकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। घाटों पर गोताखोर, नाविक, सुरक्षा कर्मियों व अन्य आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग सभी घाटों व मेला स्थलों पर आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखें। साथ ही प्रत्येक स्थल पर एक जिम्मेदार कार्मिक की ड्यूटी लगाकर उसका मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी व अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए। वहीं अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरणों ...