पटना, जून 28 -- सूबे में 15 अक्टूबर तक नदी घाटों से बालू खनन पर पाबंदी है। इसके बाद भी नदियों से हो रही बालू की अवैध खुदाई व भंडारण को देखते हुए राज्य सरकार ने नदी घाटों के आसपास सेकेंडरी प्वाइंट्स पर भंडारित बालू की ड्रोन मैपिंग का निर्णय लिया है। इन भंडार स्थलों की ड्रोन मैपिंग से वैध-अवैध तरीके से इकट्ठा बालू की पहचान कर माफिया पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के निर्देश पर खान एवं भूतत्व विभाग ने इससे संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है। थ्रीडी मैपिंग से भंडार का होगा आकलन दरअसल, मानसून अवधि में खनन पर पाबंदी अवधि के दौरान बालू की आपूर्ति सामान्य बनाये रखने को लेकर खनन विभाग ने बंदोबस्त धारियों को नदी घाटों के पास सेकेडरी प्वाइंट्स बना कर बालू भंडार रखने की अनुमति दी है। इसके लिए उनको अलग से लाइसेंस दिया जाता है। लेक...