लखीसराय, मई 27 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद के किऊल नदी के किनारे के करीब डेढ़ दर्जन घाटों का अब तक सौंदर्यीकरण नहीं किया जा सका है। इस कारण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा सफाई और बिजली को छोड़ कर कोई कार्य नहीं किया गया है। विभिन्न वार्डों में जहां जल जमाव और जल निकासी के लिए कई नाले व संपर्क सड़कों की आवश्यकता है, वहां एक एक नाला सह रोड का निर्माण कराया गया। दूसरी बार प्रस्ताव पारित कराया गया और अब तक नाला या लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। बरसात का समय आने को है।वैसे इस बार बेमौसम की बारिश होने लगी है और जहां-तहां जल का जमाव हो जा रहा है। नगर परिषद के अंतर्गत बाजार बाबाधाम, पटेलपुर पक्का पुल, जगदीशपुर, कटेहर, जहाज घाट समेत कई घाट हैं। खास कर बाबाधाम बाजार और पक्का पु...