छपरा, जून 27 -- मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित बिहार -यूपी के अफसरों ने समन्वय बैठक कर शराब माफियाओं के खिलाफ तय की रणनीति छपरा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के अफसरों ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को कई एजेंडों पर समन्वय बनाया। यूपी के बलिया जिला आबकारी पदाधिकारी विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपी के सीमा पर अवस्थित सभी प्रकार के शराब दुकानों के बिकी पर नियंत्रण किये जाने,मासिक बिकी का प्रतिवेदन गत वर्ष की बिकी सहित उपलब्ध कराये जाने,सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के भंडारण तथा निर्माण क्षेत्रों पर सत्तत कार्रवाई करने,उत्तर प्रदेश से मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची को हस्तगत कराया जाने व उनके गिरफ्तार...