टिहरी, नवम्बर 5 -- बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में नमामि गंगे के तहत नदी को स्वच्छ साफ व निर्मल बनाए रखने को लेकर आयोजित कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का लिया संकल्प। छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर,निबंध,पेंटिंग व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कॉलेज सभगार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रो.डीएस नेगी ने कहा कि कोई भी कार्य मानव के लिए कठिन व असंभव नही है,उसको केवल मन लगाकर करना चाहिए। जिससे वह सफलता पा सकता है। उन्होंने कहा कि सफ़लता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है। कहा कि युवाओं को तकनीकी के अपना कर आगे बढ़ाना चाहिए। पीजी कॉलेज नई टिहरी के डॉ.पीसी पैन्यूली ने कहा कि पृथ्वी में 75 प्रतिशत पानी है,लेकिन धारा पर पीने योग्य कम है। अगर ऐसा ही रहा तो वह ...