किशनगंज, मई 3 -- किशनगंज, एक संवाददाता। इंटर हाई स्कूल में जिला गंगा समिति किशनगंज द्वारा नमामि गंगे के तहत चल रहे विशेष स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक पेटिंग से नदी को साफ सुथरा रखने को लेकर जागरुक किया तथा इस अभियान को सफल बनाने का शपथ लिया। कार्यक्रम का आयोजन मंसूर आलम, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की देख रेख में किया गया। इस मौके पर 100 से अधिक स्कूल के बच्चों ने चित्र कला प्रतियोगिता में भाग लिए और नदी नालों को स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के महत्ता बनाए रखने के लिए शपथ ली। जिला परियोजना पदाधिकारी मंसूर अलम न कहा कि जल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। नदी नालों जहां एक बड़े भूभाग को भौतिक रूप से प्रभावित करती है, वही मृदा, जल, जलीय जीव जंतु मानव एवं पशुओं सहित समस्त पर्यावरण...