सहारनपुर, नवम्बर 10 -- अमजद की तलाश में सोमवार को भी पुलिस ने ढमोला नदी गोताखोरों की मदद से तलाश की। पुलिस ने आठ दिनों में पूरी नदी छान मारी, लेकिन अमजद का कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने इस मामले में दंपति सहित तीन आरोपियों को रंगदारी न देने पर अमजद के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक आरोपी पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया था कि अमजद की हत्या कर शव तीन टुकड़ों में ढमोला नदी में फेंक दिया है। पुलिस लगातार गोताखोरों की मदद से नदी में अमजद के शव की तलाश कर रही है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। परिजनों ने डीआईजी से मिलकर विशेष टीम गठित कर मामले की जांच और विवेचना किसी अन्य थाने से कराए जाने की मांग की है। बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम निवासी अमजद उर्फ कारू पुत्र अजमत तीन नवंबर को लापता हो गया था। उस...