लखनऊ, जून 29 -- -15 अक्तूबर से खनन संचालन सुनिश्चित करने के लिए उपखनिज पट्टा आवंटन की प्रक्रिया मानसून काल में ही पूर्ण हो: मुख्यमंत्री -प्राकृतिक संतुलन से कोई समझौता नहीं -उत्तर प्रदेश बना खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और तकनीक का मानक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ -खनन निवेश में कॉर्पोरेट सेक्टर की बढ़ती रुचि: जेएसडब्ल्यू, अडानी, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक यूपी में दिखा रहे गहरी दिलचस्पी -एसएमआरआई इंडेक्स में 'कैटेगरी-A लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए स्पष्ट निर्देश: "सभी शेष सुधार समयसीमा में पूरे हों -खनिज राजस्व में ऐतिहासिक उछाल: 2025-26 के पहले दो माह में Rs.623 करोड़ का संग्रह -अवैध खनन पर सख्ती: 21,000 से अधिक वाहन ब्लैकलिस्ट, 57 तकनीकी चेकगेट, व्हाइटैगिंग और वीटीएस से ट्रैकिंग सिस्टम लागू -ड्रोन सर्वे और पीजीआरएस से 99 संभावित क्षेत...