दरभंगा, जनवरी 11 -- जिले में प्रवाहित नदी कोसी की महाकाली, कमला को महालक्ष्मी व बागमती की महासरस्वती रूप में लोग पूजते हैं। वर्तमान में इन नदियों का मुहाना तटबंध में बंद है और बाढ़ प्रकोप थम गया, पर बुनियादी मुश्किलें बढ़ रही हैं। लोग बाढ़ संग आने वाली देसी मछलियों, सीप, घोंघा, कोका फूल, जंगली सिंघाड़ा आदि जल संपदा से वंचित हो गए हैं। इससे नदियों के अनुकूल हाईडैम बनाने की चर्चा छिड़ी है। इसका समर्थन करते हुए गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुजीत कुमार बताते हैं कि बाढ़ बचाव के लिए हाई डैम नदी संरक्षण के हिसाब से बनना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदी संरक्षण व बाढ़ नियंत्रण योजना की शुरुआत एक साथ की है। वर्तमान में इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है। इससे बाढ़ नियंत्रण के साथ नदियां प्रवाहमान ब...