बगहा, अक्टूबर 13 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। यूपी से बिहार लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को उत्पाद थाने की पुलिस ने गंडक नदी से जप्त किया है। उत्पाद अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की नदी के रास्ते नाव से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बगहा लाई जा रही है। मिली सूचना के आधार पर उत्पाद थाने की पुलिस के द्वारा नगर के नारायणपुर घाट के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान एक नाव लदी 107 बोतल अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया। हालांकि इस मामले में शराब कारोबारी फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए शराब सहित नाव को जप्त कर लिया गया है। साथ ही मामले में फरार शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कारोबारी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब क...