सहरसा, नवम्बर 24 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी के जलस्तर में जहां लगातार आ रही गिरावट के बाद उपधारा में लोग पांव पैदल आवागमन कर रहे हैं जबकि मुख्य धारा में पानी के अभाव में नाव के परिचालन में नाविकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।‌ कोसी नदी के सुख जाने के बाद तटबंध के भीतर बसे किसानों द्वारा बड़े पैमाने गेंहू व मक्का सहित दलहन फसल की खेंती शुरू कर दिया गया है। दुसरी ओर तटबंध के पूर्वी भाग में कोसी नदी के सीपेज का पानी बाढ़ का रुप धारण कर लिया है। अचानक से बढ़ रही सीपेज की पानी के बहाव में किसानों के खेतों में तैयार हो चुके धान का फसल डुब गया है। स्थानीय किसानों को पानी के बढ़ोतरी होने से जहां बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है वही आगे की जाने वाली खेंती भी बाधित होने लगा है। जलभराव की चपेट में आ चुके धान काटने को लेकर मजदूर ...