बिजनौर, नवम्बर 26 -- कस्बे के कुंजैटा मार्ग पर नकटा नदी में बांध के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार की देर शाम बढ़ापुर-कुंजैटा मार्ग पर नकटा नदी में बन रहे बांध के पास कुछ लोगों ने एक नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। शव मिलने पर मुहल्लेवासियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। उन्होंने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंदर कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुहल्लेवासियों से जानकारी कर नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...