सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- गोसाईगंज,संवाददाता कमनगढ़ के करीब गोमती नदी पर बने पुल के दोनों ओर करीब दो से चार फीट गहरे गड्ढे बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है। इस सबके बावजूद विभाग अब तक उदासीन बना हुआ है। यह पुल कमनगढ़ से फतेहपुर संगत व सिरवारा होते हुए गोसाईगंज बाजार को लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। बीते दिनों हुई बारिश में पुल के दोनों तरफ सड़क की मिट्टी धंस गई, जिससे खतरनाक गड्ढे बन गए। रात में कम रोशनी और अंधेरे में यहां से गुजरने वाले बाइक व साइकिल सवारों के लिए यह खतरा और बढ़ गया है। स्थानीय लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत न होने पर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। उन्होंने विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता अमित रावत ने बताया कि मामला स...