लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय एवं किऊल के बीच किऊल नदी पर बना अस्थायी पुल एक बार फिर नदी के बढ़ते जलस्तर में समाहित हो गया है। यह पुल चानन और लखीसराय प्रखंड के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ता था, लेकिन बीते दो दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। 2 दिन पहले जब पुलिया बीच से टुट गया तब डीएम के पहल पर नगर परिशद के कर्मियों के द्वारा ठीक कराया गया था। किनारे में पुलिया बह़ जाने के बाद नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा वहां बिजली के पोल लगाकर वह स्थाई रास्ता बनाया गया था लेकिन लोग जान जोखिम कि मैं डालकर बाइक भी चला रहे थे जहां पानी आ जाने के कारण अब पूर्णता रास्ता बंद हो गया। पानी का बहाव तेज रहने के बाद भी लोग जान की परवाह किए बगैर बाईक ले जा रहे थे। डीएम ने नगर परिशद के कार...