पीलीभीत, सितम्बर 6 -- शारदा नदी में कुछ जलस्तर कम हुआ तो नदी ने गांव ध्रुव कॉलोनी को अपने निशाने पर ले लिया है। नदी कृषि भूमि और बंधे को काटने के बाद गांव की ओर मुड गई है। नदी के अचानक बदले रख को लेकर ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है। ग्रामीणों ने अपने घरों से वहां से हटाकर अन्य स्थानों पर ले जाना शुरु कर दिया है। वहीं गांव खरकिया में भी कटान काफी तेज गति से हो रहा। कटान होने और गांव में पानी भर जाने के बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि की ओर से वहां कोई नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद शारदा का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिसके चलते नदी किनारे स्थित गांव राहुल नगर, खिरकिया बरगदिया और ध्रुव कॉलोनी में बाढ़ का पानी गांव में आ गया था। लोगों के घरों में पानी भरने से उनके साम...