किशनगंज, अगस्त 15 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता बुधवार की दोपहर मुरमला गांव के पास बूढ़ी कनकयी नदी के तेजधार में मछली मारने के दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से शिबु हेंब्रम डुब गये थे जिनका शव चौबीस घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा गुरुवार की दोपहर बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देशियाटोली पंचायत के मुरमला गांव के पास बूढ़ी कनकयी नदी में शिबु हेंब्रम मछली पकड़ने गये थे, जहां नदी की तेज बहाव की चपेट में आने से नदी के धार में डूब गये थे। सूचना पर अंचल अधिकारी आशीष कुमार सिंह स्थानीय ग्रामीण एवं एसडीआरएफ टीम की मदद से पानी में डूबे शिबू हेंब्रम की तलाशी के बाद भी बुधवार की शाम तक उनका अता पता नहीं चल पाया थ...