साहिबगंज, सितम्बर 17 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के मुखिया मो. इस्तियाक अहमद ने मंगलवार को मालदा डीआरएम से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा। त्उन्होंने बोनीडाग़ा रेलवे स्टेशन और बिंदुवासिनी हाल्ट स्टेशन के बीच पुल संख्या 397 में पुल के निचले सतह , पिलर एवं नदी के दोनों छोर में किए गए बोल्डर क्रेटिंग हटाने की मांग की है। मुखिया इस्तियाक अहमद के मुताबिक साहिबगंज जिला के बरहेट , पतना व बरहड़वा प्रखंड होते हुए गुमानी नदी रेलवे पुल संख्या 397 से होकर पश्चिमी बंगाल की ओर जाती है। उक्त पुल की मरम्मती के नाम पर बोल्डर क्रेटिंग कार्य कर पुल के मुंह को 40-50 प्रतिशत छोटा कर दिया गया है। इससे प्रयाप्त मात्रा में जल निकासी नहीं हो पाती है। इसके चलते बरसात के दिनों में गुमानी नदी में उफान से क्षेत्र में बाढ़ का रूप लेकर भ...