हजारीबाग, जनवरी 16 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के कोल्हुआकला पंचायत के करगइयो गांव की बुजुर्ग महिला का शव भंडारों पंचायत के बेहराबाद के नदी के किनारे से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों के मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला सुगिया देवी का शव उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार की शाम बुजुर्ग महिला सुगिया देवी उम्र 60 वर्ष पति स्व कल्लू यादव हाथ पैर धोने नदी पर गई थी। हाथ पैर धोने के क्रम में महिला का पांव फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सुगिया देवी का कोई पता नहीं चला। शव की खोज के लिए तिलैया डैम का फाटक बंद कराया गया। नदी में पानी कम होने के बाद भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव के नदी के किनारे से सुगिया देवी का शव बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान...