बिजनौर, जून 21 -- थानाक्षेत्र के मौजा विजयपुर के जंगल में गुरुवार शाम घूमने पहुंचे युवकों की दो कार नदी के पानी के तेज बहाव में बह गईं। चारों दोस्तों ने किसी प्रकार कार कूदकर अपनी जान बचाई। नगीना के एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली निवासी युवकों ने शुक्रवार को किसी तरह नदी से अपनी कार निकलवाई और दिल्ली रवाना हुए। जानकारी के अनुसार दिल्ली के ओखला निवासी आरिफ और रजान गुरुवार को बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह के बाद गुरुवार शाम के समय दोनों युवक नगीना निवासी अपने चार दोस्तों के साथ दो कारों में सवार होकर बढ़ापुर-कोटद्वार मार्ग पर पड़ने वाले मौजा विजयपुर के जंगल में घूमने पहुंच गए। बताया जाता है कि जैसे ही युवकों ने अपनी दोनों कार जंगल के रास्ते में पड़ने वाली पाखरो नदी में उतारा, इसी दौरान...