पीलीभीत, अगस्त 18 -- देवहा नदी में पिछले दिनों बढ़ा हुआ जलस्तर तटीय इलाके में जलमग्न होकर घरों तक पहुंचने के मामले की जांच होगी। सब रजिस्ट्रार को निर्देश जारी कर एडीएम ऋतु पूनिया ने रिपोर्ट मांगी है। इसमें पूछा गया है कि नदी के तटीय इलाके की जमीन की बिक्री कैसे हुई और यहां मकान बनने में किसकी संलिप्तता है। गुरुवार को ड्यूनी बैराज से करीब 51 हजार क्यूसेक पानी देवहा नदी में रिलीज किया गया था। इससे देवहा नदी में उफान आ गया। शुक्रवार की सुबह तक यह देवहा नदी का पानी बेनी चौधरी इलाके के पीछे नदी के तटीय इलाकों में फैल गया। यहां से जानकारी मिली कि काफी घर पानी तक पानी आ गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीएम पूनिया मय एसडीएम श्रद्धा सिंह और तहसीलदार अर्ची गुप्ता के साथ मौके पर पहुंची। यहां जांच में पाया कि नदी का पानी तटीय इलाकों तक आ ...