भभुआ, जुलाई 17 -- कर्मनाशा नदी के तट के गांवों में निवास करने वाले लोगों का किया सतर्क चंदौली जिला प्रशासन ने कैमूर प्रशासन को दी आपात सूचना (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने नदी के जलस्तर के वृद्धि को देख अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने कर्मनाशा नदी के तट के गांवों में निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार की शाम 6:00 बजे के आसपास चंदौली जिले से आपात सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार नौगढ़ बांध का जलस्तर 895.00 फीट तक पहुंच चुका है, जिसके परिणामस्वरूप बांध से लगभग 13,500 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए चंदौली के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा द्वारा तत्काल चेतावनी जारी करते हुए कर्मनाशा नदी के ...