लखनऊ, जून 29 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि नदी कैचमेंट (जलग्रहण क्षेत्र) खनन पूरी तरह प्रतिबंधित रखा जाए। अगर कहीं से शिकायत पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खनन की कार्रवाई 15 अक्तूबर से शुरू की जाए और इस बारे में सभी कार्रवाई मानसून में ही पूरी कर ली जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्टरों के साथ समन्वय बनाकर एक मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश की खनन नीति अब पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता का संगम बन चुकी है।ईंट-भट्ठा संचालकों से संवाद कर नवाचार करें मुख्यमंत्री ...