मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- रामगंगा नदी में डूबे आईटीआई छात्र का शव बुधवार को नदी के कुंड से बरामद कर लिया है। छात्र के पिता की ओर कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही। जिसके बाद शव को घर ले आए। देर शाम शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मंगलवार शाम सुरजनगर के सरदार हुसैन का 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद उमैर पास के गांव बंदे वाली मंडैया व लालापुर के पास बह रही रामगंगा नदी में मछली पकड़ने पहुंचे आईटीआई रतूपुरा के छात्र नदी के कुंड में डूब गया।रात में पुलिस ने परिजनों के साथ तलाश की लेकिन छात्र का पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह चौकी इंचार्ज ओमकार सिंह मुरादाबाद से आई हुई गोताखोरों की रेस्क्यू टीम को लेकर नदी किनारे पहुंचे। जहां दो घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने नदी में बने 100 फीट गहरे कुंड में उमैर के शव को निकाला। उमैर के पिता सरदार हुसैन ने किसी भ...