आजमगढ़, जुलाई 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में गांगी नदी के किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण हत्या कर महिला के शव को फेके जाने की आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार गांव निवसी 35 वर्षीया प्रमिला पत्नी भोनू मंगलवार से घर से लापता थी। महिला की परिवार के लोग तलाश कर रहे थे। बुधवार की सुबह कपसेठा गांव के सिवान में गांगी नदी के किनारे गांव के लोगों ने महिला के शव को पड़ा देखा। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...