किशनगंज, जून 18 -- किशनगंज, संवाददाता। महेशबथना पंचायत (पटाटगांव) खारी टोला महेशबथना वार्ड संख्या 4 डोरिया टोली आदि में नदी कटाव की गंभीर समस्या को लेकर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम मंगलवार को डीएम विशाल राज से मिली।जिला परिषद अध्यक्ष के साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम भी मौजूद थे।जिला परिषद अध्यक्ष ने डीएम से मिलकर समस्या बताते हुए कहा कि महेशबथना पंचायत (पटाटगांव) खारी टोला महेशबथना वार्ड संख्या 4 डोरिया टोली आदी में नदी कटाव की गंभीर समस्या है।इसके कारण यहां के ग्रामीण परेशान है।इसे लेकर एआईएमआईएम के बहादुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुनाजिर आलम, महेशबथना पंचायत बहादुरगंज के पंचायत समिति प्रति निधियो ने भी ज्ञापन दिया है। इन लोगों के द्वारा वर्तमान में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इन विषयों पर ...