छपरा, सितम्बर 24 -- मकेर, एक संवाददाता। मकेर प्रखंड की बाघा कोल पंचायत के हैजलपुर गांव में गंडक नदी में पानी कम होते ही फिर कटाव शुरू हो गया है। वर्तमान में गंडक नदी के कटाव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन आधा बचा है व आधा नदी में समाहित हो गया है। गंडक विभाग के एसडीओ बांस बल्ला से पायलिंग कर कटाव रोकने के प्रयास में लगे हैं। विगत जनवरी महीने में बैकुंठपुर लगुनिया व हैजलपुर में गंडक नदी में तेज कटाव होने से लगभग दो दर्जन घर गंडक नदी में समाहित हो गए थे। आलम यह हैं कि आज भी विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ये लोग जैसे-तैसे रहने को विवश हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह‌ है कि उक्त स्थल पर कटावरोधी काम में अब तक लगभग चार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उक्त स्थल पर जनवरी के बाद से कटाव रोधी काम सरकार की नजरों में आज तक चल ...