मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- कैलहट। नदी से नया भारत थीम पर चल रहा एनसीसी नौका अभियान-2025 का संदेश लेकर 7 यूपी नेवल एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, वाराणसी ए दल सोमवार की शाम को चुनार क्षेत्र के गांगपुर गांव पहुंचा, जहां छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने गंगा यात्रा दल का राष्ट्रीय ध्वज, पुष्पमालाओं और देशभक्ति नारों के साथ कैडेट्स का उत्साह से स्वागत किया। महिला एवं पुरुष 60 एनसीसी कैडेट्स इस अभियान में शामिल हैं। यात्रा बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, गांगपुर में रात विश्राम के बाद मंगलवार को सुबह विद्यालय परिसर में आयोजित संवाद सत्र में प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण सिंह पटेल ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। कैडेट्स ने विद्यार्थियों को बताया कि नदियां केवल जलस्रोत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कृषि, अर्थव्यवस्था और जीवन की आधारशिला हैं। इस अव...