शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- = नदी की धार तक बना दिया मैरिज लॉन जिम्मेदार साइलेंट = कलेक्ट्रेट से 500 मीटर दूर लोधीपुर में खन्नौत नदी के किनारे का मामला फोटो 52 शाहजहांपुर संवाददाता कलेक्ट्रेट से 500 मीटर दूर मैरिज लॉन स्वामी ने नदी की धार तक कब्जा कर लिया है।लेकिन जिम्मेदार लोग आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। शिकायत के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया या जा रहा है।जब बड़ी घटना होती है तब प्रशासन तेजी दिखाता। लोधीपुर में खन्नौत नदी की घाट के किनारे पुल से लोदीपुर की तरफ उतरते ही एक मैरिज लॉन मालिक ने नदी के किनारे अपना मेरी लान बनाया था। धीरे-धीरे नदी के किनारे मैरिज लॉन स्वामी बढ़ता गया।पहले उसने बाउंड्री कराई फिर टीन शेड डाल लिया। उसके बाद नदी की धार तक इतना मलवा डलवा दिया की धार दूसरी साइड में आगे बढ़ गई। और इंटरलॉकिंग डलवा कर लॉन के किनारे पूरी स...