लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर,संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अमन संधू ने कहा है कि नदी के धारा-भटकाव एवं गलत खुदाई से किसानों की भूमि पर संकट खड़ा है। जिसे लेकर सोमवार को डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया है। भारतीय किसान यूनियन (अमन संधू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू के नेतृत्व में ग्राम मझरा पूरब, तहसील निघासन के पीड़ित किसानों ने अपर जिलाधिकारी अनिल रस्तोगी को दिए ज्ञापन में कहा है कि सुहेली एवं सोती नदियों के धारा-भटकाव, गलत खुदाई, तथा किसानों को मुआवज़ा न मिलने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सुहेली एवं सोती नदियां अपनी अभिलेखीय धारा छोड़कर उनकी उपजाऊ भूमि में बहने लगी हैं। सिंचाई विभाग द्वारा बिना भौतिक सत्यापन के भूमि को नदी का हिस्सा मानते हुए जबरन खुदाई कर दी गई, जिससे किसानों क...