पीलीभीत, जुलाई 22 -- गांव चंदिया हजारा में शारदा नदी के कटान को रोकने के लिए कराए गए कार्यों को पीछे छोड नदी की दूसरी धार बन गई है। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों को चिंता सता रही थी। ग्रामीणों की मांग के बाद सोमवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पडताल की। इसके बाद दूसरी धार को बंद करने के लिए काम को शुरु कराया गया है। इस दौरान वहां पर कई ग्रामीण मौजूद रहे। बता दें कि गांव नदी से कुछ ही दूरी पर है। कटान से बचाने के लिए परकोपाइन लगाई गई थी। जिसे बीच में छोडकर नदी की दूसरी धार खेतों की ओर बहने लगी थी। यह एक बड़ी समस्या ग्रामीणों के सामने आ गई थी। धार को बंद करने के काम शुरु होने के बाद ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...