आरा, अक्टूबर 9 -- -शाहपुर थाना क्षेत्र के रूद्रनगर गांव के समीप स्थित छेर नदी में गुरुवार को हादसा -चप्पल बचाने के चक्कर में नदी में गिरा और डूबने लगा युवक -युवक को डूबते देख छलांग लगा कर जवान सहित तीनों लड़कों ने बचा ली जान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर इलाके में गुरुवार को सेना के एक जवान सहित तीन लोगों की बहादुरी से एक युवक की जान बच गयी। तीनों ने जान की बाजी लगाकर छेर नदी की तेज धार में बह रहे युवक को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। डूब रहा युवक शाहपुर नगर पंचायत निवासी गणेश कुमार बताया जा रहा है। उसे बचाने वालों में रूद्रनगर गांव निवासी सेना का जवान धर्मेंद्र यादव सहित दो अन्य युवक हैं। धर्मेंद्र यादव फिलहाल छुट्टी में गांव आया है। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि गणेश कुमार गुरुवार को किसी काम से नदी की ओर गया था।तभ...