लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- नदी की तरफ शौच करने गया युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। युवक की चप्पल नदी के किनारे पड़ी मिली। परिजनों ने युवक को मगरमच्छ नदी में खींच ले जाने की आशंका जताई है। सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाली सदर के गांव खम्भार खेड़ा निवासी राधेश्याम का 22 वर्षीय बेटा रमेश शुक्रवार की अलसुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के पास बह रही चौका नदी की तरफ शौच करने गया था। कई घण्टे बीत जाने के बाद भी जब वह वापस घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन नदी की तरफ गये तो रमेश की चप्पलें नदी के किनारे पड़ी थी। चप्पलें देख परिजनों ने रमेश को मगरमच्छ द्वारा नदी में खींच ले जाने की आशंका जताई। तथा सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम मौके ...