दरभंगा, अगस्त 25 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कमला बलान नदी की उपधारा में गत शनिवार को डूबी किशोरी का शव रविवार को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर लगे जाल के पास मिल गया। मालूम हो कि केवटगामा निवासी ओली मोहम्मद की पुत्री अफसाना खातून गत 23 अगस्त को नदी की धारा पार करते समय पानी में डूब गयी थी। सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, शव मिलने के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...