पाकुड़, नवम्बर 5 -- हिरणपुर। एसं कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को स्थानीय तोड़ाई नदी तट पर साफा होड़ समाज के लोगों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना की। सुबह से ही समाज के दर्जनों श्रद्धालु नदी किनारे जुटे और स्नान कर भगवान विष्णु व सूर्यदेव की विधिवत आराधना की। इसके बाद हवन व सामूहिक प्रार्थना की गई। जहां साफा होड़ समुदाय के लोगों ने पारंपरिक पवित्र स्नान कर गुरु बाबा की अगुवाई में पूजा की। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाते हुए पूजा स्थल पर दीप जलाएं। साफा होड़ समाज के सदस्यों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का यह पर्व उनके समुदाय के लिए खास महत्व रखता है। पूजा में पाकुड़, हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा से लोग आए थे। उधर रानीपुर स्थित परगना नदी में भी समाज से जुड़े लोगों ने पारंपरिक पूजा पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...