मधुबनी, अगस्त 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के ब्रह्मपुरा गांव के अंकुली गांव के निकट बछराजा नदी किनारे सुबह शौच के लिए निकली दिव्यांग युवती के घर नहीं लौटने से परिजन परेशान हैं। नदी में डूबने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है। सामाचार लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चला है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 6 अंकुली गांव के रामाशीष राम की दिव्यांग लड़की पिंकी कुमारी शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे शौच के लिए घर से निकली थी। देर तक वापस नहीं आने पर परिजन नदी किनारे गये तो वहां लड़की का दोपट्टा और चप्पल नदी किनारे रखा मिला। आशंका होने पर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। सूचना पर अरेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर एसडीआएफ को सूचना दी । करीब दो बजे अपराह्ण में टीम नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की जो खबर लिखने तक जारी...