महाराजगंज, जून 17 -- कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल ब्लॉक के ग्राम बड़हरा चरगहा निवासी एक व्यक्ति नारायणी नदी के कुशीनगर जिले के भैंसहा घाट पर रील बना रहा था। इसी बीच उसके पीछे मगरमच्छ चला आया। इसे देखकर वह भागा और किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्राम बड़हरा चरगहा छावनी टोला निवासी हरहंगी चौहान उर्फ भगत रील बनाता है। वह भक्तिमय गीतों पर आधारित रील बनाने पड़ोसी जनपद कुशीनगर के भैंसहा घाट पर गया था। वह रील बनाना शुरू किया कि इसी बीच पानी से मगरमच्छ उसके करीब आने लगा। इसे देखकर उसका सहयोगी शोर मचाया और वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हरहंगी चौहान से पूछा गया तो उसने बताया कि वह भक्तिमय रील बनाता है। वह नदी किनारे पूजा पाठ करने के बाद जब रील बनाने लगा तो इसी बीच मगरमच्छ उसके पीछे चला आया। उसने भागकर अपनी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...