पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बायसी अंतर्गत संभावित बाढ़ को देखते हुए हरिणतोड़ पंचायत में नदी तटवर्ती सभी घरों में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए संबंधित लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई। इसके साथ साथ आयोजित कैम्प में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने के दौरान जागरूक रहते हुए स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाकर स्वास्थ्य और सुरक्षित रहने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा बायसी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ज...