सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट पुलिस ने बागमती नदी किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल गौर भेज दिया गया। डीएसपी राजू कार्की ने आशंका जताया है कि जिले के राजदेवी नगरपालिका-4 गरहिया स्थित बागमती नदी में नाव से खेती बाड़ी के लिए निकले उक्त व्यक्ति की मौत डूबने से हो गयी होगी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष होने का अनुमान किया गया है। श्री कार्की ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है, पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा गया है। जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...