बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता मटौंध थानाक्षेत्र के मरौली गांव के पास रविवार शाम 46 वर्षीय युवक का शव नदी किनारे उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। मामले की सूचना लापता विनय के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखते ही पहचाने से इनकार कर दिया। थानाध्यक्ष मटौंध का कहना है कि शव कई दिनों पुराना लग रहा है। आशंका जताई कि बाढ़ में कहीं से बहकर यहां आ गया है। शरीर पर सफेद पैजामा व कुर्ता है। शिनाख्त न होने पर शव मॉच्र्युरी में रखवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...