सहारनपुर, सितम्बर 27 -- कुतुबपुर के पास यमुना नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला।पुलिस ने शव को पंचनामा भरते हुए शिनाख्त के लिए मोर्चरी भिजवाया। सीओ नकुड अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि शनिवार को गांव कुतुबपुर के पास यमुना नदी में अज्ञात युवक का शव मिला है। उन्होंने बताया कि शव को देखने से किसी मुस्लिम युवक का प्रतीत हो रहा है।जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष लग रही है। शव को देखने से लगभग 24 घंटे पुराना लग रहा है। उन्होंने बताया कि युवक के पास से कोई आईडी बरामद नहीं हुई है जिससे उसकी पहचान हो सके। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर नमूने लिए गए तथा शव का पंचनामा भर कर शिनाख्त के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...