सीतापुर, जून 30 -- महोली, संवाददाता। महोली क्षेत्र में कठिना की कछार में बाघ ने एक बार फिर पालतू जानवर का शिकार कर इलाके में दहशत फैला दी है। रविवार सुबह लगभग दस बजे तहसील क्षेत्र के पिपरझाला गांव के सीमा में बाघ ने अपनी आमद दर्ज कराते हुए गांव के बाहर निकली नहर के पास बकरी का शिकार किया। गांव के ही निवासी संजय की नाबालिग पुत्री मोहिनी अपने पालतू पशुओं को चरा रही थी। तभी अचानक बाघ ने झपट्टा मार कर उसकी पालतू बकरी को पकड़ लिया और पास में ही मौजूद गन्ने के खेत में घुस गया। घटना देखकर मोहिनी बदहवास हो गई। जिसके चलते वह लगभग एक घंटे के बाद अपने घर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों को बताया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पगचिह्न देखकर लोगों ने बाघ होने की आशंका जताई। मामले में वन क्षेत्राधिकारी कल्पेश्वर नाथ ने बताया कांबिंग जारी है। बाघ के पगचिह्न...